Thursday, August 27, 2009

डैलस यात्रा - [इस्पात नगरी से - १६]

पिछ्ला हफ्ता काफी व्यस्त रहा इसलिए न तो कुछ नया लिखा गया और न ही ज़्यादा कुछ पढ़ सका। डैलस की भीषण गरमी में अपने मित्रों के साथ थोडा समय आराम से गुज़ारा। यात्रा काफी विविध रही। पर्यटन, नौकायन, काव्य-पाठ, मन्दिर-यात्रा आदि भी हुआ और जमकर भारतीय भोज्य-पदार्थों का स्वाद उठाने का आनंद भी लिया। यात्रा के कुछ चित्र आपके लिए प्रस्तुत हैं।


ग्रैंड प्रेयरी के वैक्स संग्रहालय की एक झलक

नीलेश और डॉक्टर फिल

मैं और मेरी झांसी की रानी

बरसाना धाम में मोर का जोड़ा

बरसाना धाम के बाहर हम लोग

13 comments:

  1. यात्रा की बहुत बहुत मुबारक बहुत सुन्दर तस्वीरें हैं और ापनी झाँसी की रानी को हमारा सलाम कहें शुभकामनायें

    ReplyDelete
  2. वाह चित्र देखकर तो मन मयुर नाच उठा और आप्तीनों को देख कर अति प्रसन्नता हुई. बहुत शुभकामनाएं.
    अबकि बार गैप लंबा होगया जरा.
    रामराम.

    ReplyDelete
  3. यंहा तो घूमने-फ़िरने का मौका ही नही मिल रहा है।बढिया है घूमते-फ़िरते रहना चाहिये।

    ReplyDelete
  4. अनुराग जी आप झंसी के हैं क्या?
    चित्रों के माध्यम बढ़िया पोस्ट लगाई है।
    बधाई!

    ReplyDelete
  5. लिजिये, हम भी तो १५ को बरसाना धाम में ही जन्माष्टमि मना कर लौटे हैं. :)

    ReplyDelete
  6. वाह.... पहली बार आप दम्पति (साथ में शायद बिटिया रानी हैं...नहीं?) के तस्वीर देखने को मिली...बड़ा ही अच्छा लगा...आभार.

    ReplyDelete
  7. नयनाभिराम चित्र...वाह...हमने भी डैलस की यात्रा आपके साथ कर ली...मोर तो अति सुन्दर लगे...
    नीरज

    ReplyDelete
  8. झांसी के राजा को नमस्कार.

    बढिया चित्र. ये हुई ना कोई बात.

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर चलिये इसी बहाने हमआप के परिवार से मिल लिये

    ReplyDelete
  10. जय हो झांसी की रानी की!

    और ये संग्रहालय तो भुतहा सा लगता है!

    ReplyDelete
  11. डलास में भीषण ग़र्मी ? हम तो सोचते थे कि हमारे यहाँ ही भीषण गर्मी पड़ती है ।

    ReplyDelete
  12. तस्वीरें अच्छी हैं। और आपकी सगी पत्नी भी। पुत्री साथ में नहीं है। हम डैडी डाटर टाक नहीं कर सकते तो क्या काका बिटिया संवाद तो आता है।

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।